आईपीएल 2021 (IPL) के बचे हुए मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इंग्लैंड के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। प्लेयर के नाम का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन के बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स ने नाथन एलिस को साइन किया था और एक प्लेयर की साइनिंग बाकी थी।
इन्साइडस्पोर्ट में छपी खबर के मुताबिक पंजाब किंग्स के सीईओ ने कहा है कि जल्द ही इस बारे में ऐलान कर दिया जाएगा। इसकी वजह ये है कि वाइटैलिटी ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 24 से 27 अगस्त तक होने हैं। पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नजर रख रहे हैं।
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने इनसाइडस्पोर्ट से खास बातचीत में दूसरे खिलाड़ी के साइनिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने अभी तक दूसरे रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हम वाइटैलिटी ब्लास्ट और दूसरे टी20 मैचों के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार मैच खत्म होने के बाद आप अगले दो दिन में उम्मीद कर सकते हैं कि रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने नाथन एलिस को साइन किया था जो ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर हैं। नाथन एलिस का इंटरनेशनल डेब्यू काफी शानदार रहा है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही हैट्रिक विकेट चटका दिया था। उन्होंने सीरीज में कुल मिलाकर 5 विकेट लिए थे।
पिछले साल बिग बैश लीग में भी नाथन एलिस का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था और उन्होंने होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए 20 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उनका चयन ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ। अब वो आईपीएल में भी चुन लिए गए हैं।
आईपीएल का आगाज 19 सितम्बर से होगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी वहीं होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा।