IPL 2021 - 'बयां करने के लिए शब्‍द नहीं', पहले क्‍वालीफायर में हार के बाद ऋषभ पंत ने दी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ हार के बाद अपनी गलती स्‍वीकार की
ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ हार के बाद अपनी गलती स्‍वीकार की

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के हाथों पहले क्‍वालीफायर में मिली शिकस्‍त के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के कप्‍तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने निराशा व्‍यक्‍त की है। सीएसके ने दो गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से दिल्‍ली को मात दी।

दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

मैच के बाद पंत ने स्‍वीकार किया कि उनकी टीम ने गलती की है, जिसे अगले मैच में उन्‍हें सुधारने की जरूरत है। पंत ने कहा, 'निश्चित ही यह काफी निराशाजनक है। अभी हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसे बयां करने के लिए शब्‍द नहीं है। हम बस एक ही चीज कर सकते हैं कि अपनी गलतियों में सुधार करें और अगले मैच पर ध्‍यान दें। मुझे लगा कि स्‍कोर अच्‍छा है। मगर सीएसके ने पावरप्‍ले में शानदार शुरूआत की और हमने विकेट नहीं निकाले, जो सबसे बड़ा फर्क साबित हुआ।'

पंत ने आगे कहा, 'क्रिकेटर होने के नाते, हमें अपनी गलतियों में सुधार करना होता है। इस हार से सबक मिला और अब अगले मैच पर पूरा ध्‍यान लगा रहे हैं। उम्‍मीद है कि हम जीतेंगे और फाइनल मैच खेलेंगे।'

टॉम करन ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की: पंत

ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर टॉम करन से कराने के अपने फैसले की रक्षा की। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कई प्रमुख खिलाड़‍ियों के ओवर बचे थे, लेकिन पंत ने टॉम करन से आखिरी ओवर कराना सही समझा।

पंत ने कहा, 'आमतौर पर जो भी मैच में अच्‍छी गेंदबाजी करता हो, उसे आखिरी ओवर करना होता है। मुझे लगा कि करन ने पूरे मैच में अच्‍छी गेंदबाजी की है। दुर्भाग्‍यवश, उनके ओवर में रन चले गए। मगर पूरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा। मुझे लगा कि जिस गेंदबाज का शानदार दिन है, उसका आख‍िरी ओवर में उपयोग करना सही होगा।'

दिल्‍ली के पास हालांकि, फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है। पंत की टीम एलिमिनेटर मैच के विजेता से दूसरे क्‍वालीफायर में भिड़ेगी, जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंच सकती है।

Quick Links