कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में विनिंग छक्का लगाने से पहले उनके मन में क्या चल रहा था और वो क्या सोच रहे थे। राहुल त्रिपाठी के मुताबिक उन्हें पता था कि उनकी टीम जीत से महज एक ही हिट दूर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेटों से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंद पर केकेआर को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
राहुल त्रिपाठी के मुताबिक वो जानते थे कि अगर एक हिट लग गई तो वो ये मुकाबला अपने नाम कर लेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। मैच के बाद त्रिपाठी ने कहा,
टीम के लिए ये जीत काफी अहम थी। एक या दो ओवर काफी मुश्किल थे लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैच इतना करीब चला जाएगा। मुझे काफी खुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम किया। रबाडा ने 18वां ओवर काफी शानदार तरीके से डाला। मुझे पता था कि स्पिनर के खिलाफ हमें सिर्फ एक हिट लगाना होगा और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ। आखिरी दो गेंदों पर मैं स्ट्राइक लेना चाहता था लेकिन अगर दो रन गैप में मिलते तो हम जरूर दौड़ते। हालांकि दो रन होते तभी हम वो पूरा करते। मैं खुद को विश्वास दिलाता रहा कि हम केवल एक ही शॉट से दूर हैं।