राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अबुधाबी में होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है और गर्मी से दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
आईपीएल 2021 में आज दोपहर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से अबुधाबी में खेला जाएगा। यूएई में इस वक्त काफी गर्मी पड़ती है और दोपहर में मैच खेलने से खासकर विदेशी खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले एनरिक नॉर्ट्जे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हमें अबुधाबी में कंडीशंस का जल्द से जल्द जायजा लेना होगा और देखना होगा कि इस पिच पर क्या बदलाव करने होंगे। ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है और गर्मी एक बहुत बड़ा फैक्टर होगा। उम्मीद है कि हम अपनी स्किल को कंट्रोल कर सकें और टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन करें। हमारे लिए चुनौती काफी कड़ी होने वाली है और मैं इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैच हुए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 12 और दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दूसरे हाफ की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया। वहीं इस सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल की थी।