IPL 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अबू धाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स (RR vs CSK) को सात विकेट से हराया और 12 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/4 का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मॉरिस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग एवं कार्तिक त्यागी की जगह ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, शिवम दुबे, मयंक मारकंडे और आकाश सिंह को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की जगह सैम करन एवं केएम आसिफ को मौका दिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए फाफ डू प्लेसी (19 गेंद 25) के साथ 47 रन जोड़े और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 44/0 था। हालाँकि सातवें ओवर में डू प्लेसी और नौवें ओवर में 57 के स्कोर पर सुरेश रैना (3) के आउट होने से चेन्नई को दोहरा झटका लगा।
हालाँकि ऋतुराज गायकवाड़ ने मोईन अली (17 गेंद 21) के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 तक पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 15वें ओवर में 114 के स्कोर पर मोईन अली और 17वें ओवर में 134 के स्कोर पर अम्बाती रायडू (2) आउट हुए लेकिन ऋतुराज ने एक छोर संभाले रखा।
ऋतुराज गायकवाड़ ने यहाँ से रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। ऋतुराज ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, वहीं रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन और चेतन सकारिया ने एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 81/1 था। यशस्वी जायवाल ने एविन लुईस (12 गेंद 27) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और 21 गेंदों में धुआंधार 50 रन बनाये। पावरप्ले खत्म होते ही जायसवाल 81 के स्कोर पर आउट हुए और राजस्थान को दूसरा झटका लगा।
हालाँकि यहाँ से शिवम दुबे ने कप्तान संजू सैमसन (24 गेंद 28) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और दोनों ने टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने नौवें ओवर में ही 100 और 13वें ओवर में ही 150 का आंकड़ा पार कर लिया था। 16वें ओवर में 170 के स्कोर पर संजू सैमसन आउट हुए और चेन्नई को तीसरी सफलता मिली।
शिवम दुबे ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों में 64 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (8 गेंद 14*) के साथ मिलकर टीम को 15 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो और केएम आसिफ ने एक विकेट लिया।