इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर अहम बात कही है। वॉन का मानना है कि जडेजा टी20 क्रिकेट के परफेक्ट खिलाड़ी हैं। वॉन ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी अपने ऑलराउंड खेल से टीम को काफी कुछ देता है और मदद करता है। उन्होंने जडेजा की फील्डिंग की तारीफ भी की।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए वॉन ने कहा कि वह उत्कृष्ट है, उनके पास सब कुछ है। यदि आप एक टी20 क्रिकेटर का निर्माण कर रहे हैं, यदि आप एक बल्लेबाज का निर्माण कर रहे हैं तो आप क्रिस गेल की शक्ति या विराट कोहली की चालाकी के लिए जाते हैं। लेकिन अगर आप शुरुआत से एक क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, तो आप लगभग रविन्द्र जडेजा से शुरुआत करेंगे क्योंकि वह आपको सब कुछ प्रदान करते हैं।
माइकल वॉन ने जडेजा के बारे में यह भी कहा कि वह अविश्वसनीय फील्डिंग करते हैं और शानदार लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। मैच को बदलने की हर कला उनके पास है। यदि आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो वह बल्ले से एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। वह 10 या 15 गेंदों में भी बड़े शॉट जड़ सकते हैं। जडेजा एक परफेक्ट क्रिकेटर हैं।
उल्लेखनीय है कि रविन्द्र जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन में कुछ मौकों पर धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया है। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया है। गेंदबाजी में भी उनका खेल बेहतर रहता है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए उन्हें एक पूर्ण पैकेज कहा जा सकता है।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का इस बार प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ़ में जगह बनाई और एक मजबूत टीम साबित हुई है। इस बार जीत की दावेदार टीमों में चेन्नई सुपरकिंग्स को सबसे आगे कहा जा सकता है।