आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सभी मुकाबले इस बार सिर्फ छह मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें से पांच वेन्यू टीमों के घरेलू शहर हैं और एक अहमदाबाद का मैदान होगा। हालांकि घरेलू मैदानों पर टीमों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। शायद जिन टीमों के शहरों का नाम टूर्नामेंट में नहीं है, उनसे समानता बरकरार रखने के लिए टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का मौका नहीं दिया गया है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार काफी मजबूत है और फैन्स को अपनी टीम से एक बार फिर से उम्मीद रहेगी। आरसीबी को टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेलना है। देखना होगा कि इस बार यह मजबूत टीम कैसा खेल दिखा पाती है।आरसीबी का पूरा कार्यक्रममुंबई इंडियंस vs आरसीबी, 9 अप्रैल (चेन्नई)सनराइजर्स हैदराबाद vs आरसीबी, 14 अप्रैल (चेन्नई)आरसीबी vs केकेआर, 18 अप्रैल (चेन्नई)आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स, 22 अप्रैल (मुंबई)चेन्नई सुपरकिंग्स vs आरसीबी, 25 अप्रैल (मुंबई)दिल्ली कैपिटल्स vs आरसीबी, 27 अप्रैल (अहमदाबाद)पंजाब किंग्स vs आरसीबी, 30 अप्रैल (अहमदाबाद)केकेआर vs आरसीबी, 3 मई (अहमदाबाद)आरसीबी vs पंजाब किंग्स, 6 मई (अहमदाबाद)आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद, 9 मई (कोलकाता)आरसीबी vs दिल्ली कैपिटल्स, 14 मई (कोलकाता)राजस्थान रॉयल्स vs आरसीबी, 16 मई (कोलकाता)आरसीबी vs मुंबई इंडियंस, 20 मई (कोलकाता)आरसीबी vs चेन्नई सुपरकिंग्स, 23 मई (कोलकाता)The moment we've all been waiting for! The fixtures for #IPL2021 are out! 🤩Which RCB game are you looking forward to the most, 12th Man Army?🤔#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/WXj353JQqc— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 7, 2021पिछले आईपीएल में आरसीबी की टीम ने ग्रुप चरण में बेहतर खेल के दम पर प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया था। हालांकि बाद में इस टीम को आगे जाने का मौका नहीं मिला। इस बार भी टीम के फैन्स खिताबी जीत को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं। आरसीबी ने टीम में भी कुछ बड़े बदलाव किये हैं। ग्लेन मैक्सवेल इस बार आरसीबी के लिए ही खेलते हुए नजर आएँगे। काइल जेमिसन को भी आरसीबी ने शामिल किया है। देखना होगा कि ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।