IPL 2021 - "आरसीबी की टीम इससे कहीं ज्यादा अच्छी है और उन्हें वापसी करने की जरूरत है"

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को केकेआर से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को केकेआर से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल (IPL) के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम इससे कहीं ज्यादा बेहतर है और आने वाले मुकाबलों में उन्हें जोरदार वापसी करनी होगी।

आरसीबी को अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में केकेआर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में सिर्फ 92 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी की टीम ने पहले ही हार मान ली थी - सलमान बट्ट

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (Photo Credit - IPLT20)

आरसीबी के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

जब आरसीबी के 9 विकेट गिर चुके थे और कैमरा उनके ड्रेसिंग रूम की तरफ गया तो सब लोग हताश थे। ऐसा लगा कि वो पहले ही हार मान चुके थे। विराट कोहली से लेकर संजय बांगर तक हर कोई काफी निराश था। ये उस टीम की बॉडी लैंग्वेज नहीं है जो टॉप 4 में है। आरसीबी की टीम इससे कहीं ज्यादा बेहतर है और उन्हें अगले मैचों में बेहतरीन वापसी करने की जरूरत है।

सलमान बट्ट के मुताबिक केकेआर के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर मौजूद टीमों के लिए वापसी के दरवाजे खुल गए हैं। उन्होंने आगे कहा,

अच्छी बात ये है कि अब अन्य टीमों को भी टॉप 4 में आने का मौका मिल गया है। अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर वो ये कारनामा कर सकते हैं। हर एक टीम प्लेऑफ में जाने के लिए कड़ा मुकाबला करेगी और इसी वजह से टूर्नामेंट काफी दिलचस्प हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता