Create

IPL 2021 - आरसीबी की हार पर फैन्स की ट्विटर पर अनोखी प्रतिक्रियाएं

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई
चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की जीत का सिलसिला जारी है, वहीँ आरसीबी (RCB) की लगातार दूसरी हार हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत के साथ एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली और चेन्नई के समान अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में दिल्ली की टीम पीछे है। ऐसे में चेन्नई ने खुद को टॉप पर काबिज कर लिया।

पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। शारजाह जैसे छोटे मैदान पर विराट कोहली एंड कम्पनी ने 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर ये रन हासिल कर लिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। हालांकि कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी लेकिन बाद में आए सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे और छोटे मैदान पर कम स्कोर के कारण गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए।

आरसीबी की हार के बाद फैन्स ने ट्विटर पर कुछ मीम शेयर किये और कुछ लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला। एक फैन ने खुदाई के काम आने वाली मशीन जेसीबी को आरसीबी से बेहतर बता दिया।

With This Performance Of #rcb it's good that #ViratKohli Giving Up His Captaincy After This Season .. A New Captain In Next Season Will Give More Chance For Rcb For Wining IPl Once #RCBvCSK#CSKvsRCB

(इस प्रदर्शन के हिसाब से अच्छा है कि विराट कोहली सीजन के बाद कप्तानी छोड़ रहे हैं, अगले सीजन नया कप्तान आईपीएल जीतने के मौके ज्यादा देगा)

Although m an avid fan of Dhoni and CSK but feeling bad for Virat Kohli 🥺🤐#CSKvsRCB #Dhoni #ViratKohli

(मैं धोनी और चेन्नई का फैन हूँ लेकिन कोहली के लिए बुरा लग रहा है)

Match to waise hi apne liye accha ja raha tha upar se ye dono aa gaye, cherry on top. Thank you @ChennaiIPL , insaaniyat ki jeet hoti hai jab jab CSK jeetti hai. Aaj ek aur acchi neend aayegi 😅#CSKvsRCB https://t.co/QmNMkSILIA
जिसने RCB खरीदी,वो भी सोच रहा होगा किइससे अच्छा तो JCB खरीद लेता,कम से कम गड्ढा तो खोद पाता#CSKvsRCB
Well done team 🥳 all time favourite #MSDhoni#Raina #IPL2021 #CSKvsRCB

(बहुत बढ़िया प्रदर्शन टीम, धोनी ऑल टाइम फेवरेट हैं)

Finally both the teams are back in their original form 🔥🔥#CSKvsRCB #IPL2021

(अंततः दोनों ही टीमें अपने असली फॉर्म में आ गई हैं)

King kohli's favorite song after every match against csk 😂🔥#CSKvsRCB https://t.co/zdYit2VIn2
आरसीबी अपने पुराने फाॅर्म में वापस आ गयी है। अब वो सिर्फ दिल किडनी लीवर ही जीतेगी लोगों का।😂😜#CSKvsRCB

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment