" height="435" width="800" />
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सामने आरसीबी (RCB) की टीम ने शारजाह जैसे छोटे मैदान पर 156 रन का स्कोर बनाया है। चेन्नई के गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की मजबूत बैटिंग लाइन अप को बांधकर रखा और शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 2 विकेट हासिल किये। सबसे अहम ड्वेन ब्रावो की गेंदबाजी रही। ब्रावो ने भी 3 विकेट हासिल किये। इस तरह चेन्नई के गेंदबाजों ने सामूहिक रूप से बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेकर चौंका दिया। शारजाह में पिच फ़्लैट रहती है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय थोड़ा हैरानी करने वाला कहा जा सकता है। हालांकि गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन लाइन से धोनी के निर्णय को सही साबित कर दिया। ट्विटर पर चेन्नई की गेंदबाजी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(लॉर्ड शार्दुल ने झटके एक ही ओवर में लगातार दो विकेट)
(लॉर्ड शार्दुल, कृपया मैदान पर थूक देना ताकि ओस आ जाए)
(आप लॉर्ड शार्दुल को गेम से बाहर नहीं रख सकते, वह गेम को नियंत्रित करते हैं, गोल्डन भुजाओं वाला आदमी)
(क्रिकेट साधारण गेम है, हमारे पास लॉर्ड शार्दुल है और उनके पास नहीं)
(जर्सी नम्बर 3 रैना के तीन कैच)
(मैक्सवेल का आईपीएल करियर कुछ ऐसा रहा है)
(लॉर्ड शार्दुल को ओपन करने भेजो और मैच 10 ओवर में खत्म करने दो)
(टिम डेविड ऐसे लगे जैसे उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला)
(शारजाह में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना आसान नहीं होता जब तक कि आप धोनी नहीं हो)