IPL 2021 - "ऋषभ पंत काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें रिकी पोंटिंग जैसा कोच मिला है"

रिकी पोंटिंग अंपायर से बहस करते हुए (Photo Credit - IPLT20)
रिकी पोंटिंग अंपायर से बहस करते हुए (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2021 (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉटसन ने कहा है कि पंत काफी भाग्यशाली हैं कि इतने कम उम्र में ही उन्हें रिकी पोंटिंग जैसा कोच मिल गया है जिनके पास बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग है।

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने लगातार मुकाबलों में जीत हासिल की है और इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में वो पहले पायदान पर हैं।

शेन वॉटसन ने की ऋषभ पंत की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शेन वॉटसन ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग जैसा कोच मिलने से पंत को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें रिकी पोंटिंग जैसा कोच मिला है। वो दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड्स में से एक हैं। मैंने उनकी कप्तानी में खेला है और वो काफी जबरदस्त हैं। पोंटिंग ने पंत को काफी अच्छी तरह से गाइड किया है और इसी वजह से उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। शुरूआत में जब उन्हें कप्तानी मिली थी तब मेरे मन में कुछ सवाल थे लेकिन पंत ने जबरदस्त काम किया है। दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने चार अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है।

Quick Links