मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का इस बार आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा। टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए और इस सीजन टीम के खराब खेल की जिम्मेदारी भी ली। पराजय के बाद रोहित शर्मा ने अपने बयान में कई अहम बातों का जिक्र किया।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते थे कि यह एक मुश्किल जगह होगी। हमने बहुत सारे गेम देखे हैं और हम समझते हैं कि खेलने के लिए यह सबसे आसान मैदान नहीं है और आप जो रन चाहते हैं उसे हासिल करना आसान नहीं है। हम तैयार होकर आए, हमें पता था कि परिस्थितियों से क्या उम्मीद करनी है, हमने बात की थी कि बल्लेबाजी के दौरान हमको क्या करना है।
रोहित शर्मा का पूरा बयान
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि हमने अच्छी साझेदारियां नहीं बनाई और हमेशा से जानते थे कि यह विकेट 170-80 रन वाला नहीं है, यह 140 रनों के समान वाला था। साझेदारी नहीं कर पाए और अगर आप स्कोरबोर्ड पर रन नहीं लगा पा रहे हैं तो लगातार गेम जीतना मुश्किल है।
रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीजन हमें काफी संघर्ष किया है और व्यक्तिगत रूप से मैं इसे स्वीकार करता हूँ, किसी से भी कुछ दूर लेकर नहीं जाना चाहता। तैयारी कर रहे हैं लेकिन इस पर अमल नहीं कर पा रहे। हम उस गेम को खेलना चाहते हैं जिसके लिए हम जाने जाते हैं। हमारे गेम में कुछ मिस हो रहा है। हम जिस क्षमता के लिए जाने जाते हैं, उसके अनुसार नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद है कि अगले मैचों में हम वैसा खेलें जिसके लिए हमें जाना जाता है।
उल्लेखनीय है कि पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 8 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 6 विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस तरह दिल्ली ने इस सीजन के दोनों मैचों में मुंबई की टीम को हरा दिया। देखना होगा कि आगामी दो मैचों में मुंबई का खेल कैसा रहेगा।