मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य चेस करते हुए हासिल किया और हैरान करने वाला खेल दिखाया। मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया जिसमें यह भी था कि हमने पिच बेहतर होने की चर्चा कर खुद में भरोसा रखने की चर्चा की थी।
रोहित ने कहा कि मैंने जितने भी टी20 मैच खेले, संभवतः उनमें यह बेस्ट था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंने ऐसे कभी नहीं देखा। पोली की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक। बाहर से देखने में शानदार। लड़कों द्वारा किए गए प्रयास से बहुत खुश हूँ। अच्छी पिच, छोटे मैदान, हम उन 20 ओवरों को समाप्त करने के बाद सकारात्मक बने रहना चाहते थे।
मुंबई कप्तान ने कहा कि हम एक अच्छी शुरुआत के लिए उतरे और फिर हमने देखा कि क्या हुआ। हमने अंतराल के दौरान एक संक्षिप्त बातचीत की जिसमें हमने कहा कि यह एक अच्छी पिच है, अपने आप पर भरोसा रखो। हमारी बैंटिग लाइन अप में शॉट मेकर्स हैं इसलिए हम वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहते थे।
रोहित शर्मा का पूरा बयान
शर्मा ने कहा कि टॉप क्रम पर एक शानदार साझेदारी हुई। टार्गेट हासिल करने के लिए क्रुणाल-पोलार्ड की साझेदारी जरूरी थी। जब आप एक उच्च स्कोर का पीछा करते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपकी पॉवर-हिटर्स अधिक से अधिक गेंदों को बल्लेबाजी करें। लेकिन हमने क्रुणाल को अपना काम करने के लिए पूरी तरह से सपोर्ट किया। वह अच्छे बल्लेबाज हैं इसलिए हम उन्हें मौका देना चाहते थे। लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज हमेशा अंतर पैदा करते हैं। उनके पास एक ऑफ़ स्पिनर था लेकिन हम चाहते थे कि जितना संभव हो उतना प्लेटफॉर्म पोलार्ड, हार्दिक और निचले क्रम के लिए सेट करें। यह (दिल्ली की पिच) हमारे खेलने की शैली के अनुरूप है। राजस्थान के खिलाफ पिछले गेम गेंदबाजों ने हमें खेल में वापसी कराई।
गौरतलब है कि किरोन पोलार्ड ने 34 गेंद में नाबाद 87 रन बनाते हुए चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई को 4 विकेट से जीत दिलाई। मुंबई ने 219 रन का लक्ष्य हासिल किया।