Create

IPL के सेकेंड फेज के अपने पहले मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की टीम फॉर्म में है (Photo Credit - IPL)
आरसीबी की टीम फॉर्म में है (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2021 (IPL) के सेकेंड फेज की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम सेकेंड फेज का अपना दूसरा मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले चरण में बेहतरीन खेल दिखाया था और टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसी वजह से टीम को अपने सात में से पांच मैचों को जीतने में कामयाबी मिली थी। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि उनकी टीम की शानदार लय दूसरे चरण में भी बरकरार रहे और वो इस सीजन खिताब अपने नाम करें। आरसीबी को अपने पहले आईपीएल टाइटल का इंतजार है।

सेकेंड फेज के लिए आरसीबी ने तीन नए खिलाड़ी किए टीम में शामिल

आरसीबी ने आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए श्रीलंका के दो खिलाड़ियों वनिंदु हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को साइन किया है। वहीं सिंगापुर के टिम डेविड को भी टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

इसी वजह से आरसीबी की प्लेइंग इलेवन इस बार कुछ बदली-बदली नजर आ सकती है। यूएई के कंडीशंस को देखते हुए वनिंदू हसरंगा को टीम में शामिल किया जा सकता है। वो काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।

सलामी जोड़ी की अगर बात करें तो देवदत्त पडिक्कल के साथ कप्तान विराट कोहली खुद ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पहले फेज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांचवें नंबर पर एबी डीविलियर्स खेल सकते हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल और काइल जैमिसन को शामिल किया जा सकता है। युजवेंद्र चहल टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे। वहीं मोहम्मद सिराज टीम के 11वें खिलाड़ी होंगे।

केकेआर के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, काइल जैमिसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment