राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को टीम में शामिल किया है। लियाम लिविंगस्टोन व्यक्तिगत कारणों की वजह से आईपीएल (IPL) छोड़कर चले गए थे। इसके बाद रॉयल्स को किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी की तलाश थी। अब यह तलाश पूरी हो गई है।
आईपीएल के एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि कोएट्जी ने अब तक आठ टी 20 मैच खेले हैं और प्रारूप में 23।33 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने दो अंडर -19 विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन रहा है खराब
इस सीजन रॉयल्स की टीम का खेल ज्यादा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है। अब तक खेले गए छह मैचों में राजस्थान की टीम को दो मैच में जीत मिली है। चोट और व्यक्तिगत कारणों से कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर चले गए। इससे भी टीम का संतुलन खराब हुआ है। बेन स्टोक्स चोट की ऊँगली के कारण चले गए थे। उनकी जगह भी दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी वैन डर डुसेन को शामिल किया गया है।
चोट और अन्य कारणों से विदेशी खिलाड़ियों के जाने से फ्रैंचाइज़ी को तगड़ा झटका लगा है। लिविंगस्टोन के अलावा एंड्रू टाई भी ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए। जोफ्रा आर्चर को हाथ की सर्जरी के बाद आना था लेकिन वह भी नहीं आए। इस तरह रॉयल्स की टीम के लिए यह सीजन खराब रहा। प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और एक-एक करते हुए चार विदेशी खिलाड़ी बाहर हो गए।
पहली बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। उन्होंने बल्ले से कुछ रन जरुर बनाए हैं लेकिन कई मौकों पर उनका खेल भी लड़खड़ाया है। देखना होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल्स का खेल कैसा होगा।