राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कमाल कर दिया। 4 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए चेन्नई ने राजस्थान को मुश्किल लक्ष्य दिया है। इसका पूरा श्रेय ऋतुराज गायकवाड़ को जाना चाहिए। उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर उनको 5 रन शतक के लिए चाहिए थे और उन्होंने छक्का मारते हुए अपना पहला आईपीएल शतक पूरा कर लिया।
उधर जडेजा ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में ही नाबाद 32 रन की पारी खेली। उन्होंने भी ऋतुराज के साथ मिलकर टीम को तेजी से आगे बढ़ाया। ऋतुराज के छक्के से शतक पूरा करने के बाद ट्विटर पर पजबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(स्वीट, नाम रुतुराज गायकवाड़ है)
(ऋतुराज गायकवाड़ इसे साधारण रखा, जिस तरह की फॉर्म उनके पास है, उन्होंने खुद को कहा होगा कि मैं शतक से एक शॉट दूर हूँ और उन्होंने कर दिखाया)
(ऋतुराज गायकवाड़ शानदार टैलेंट हैं जो इस आईपीएल में हैरान कर रहे हैं)
(वे इस शतक के हकदार थे और आईपीएल में प्रभावित करने वाली शुरुआत की थी, आज उनके शतक का दिन था)
(ऋतुराज गायकवाड़ इसके हकदार थे और इसे पूरा करने का क्या तरीका था)
(ऋतुराज गायकवाड़ को नमन है, क्या प्रतिभा है)
(ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य के नामों में से एक हैं)
(बल्ले से ऋतुराज गायकवाड़ की फॉर्म जारी)