आईपीएल 2021 (IPL) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हरा दिया। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मुकाबले में करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी।
दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अपने जीत का खाता खोलना चाहेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
RR vs DC हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 11 और दिल्ली कैपिटल्स ने भी 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों ही मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी।
3. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 601 रन बनाए हैं लेकिन इस बार वो दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
4. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 188.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।
5.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली के खिलाफ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 7 विकेट लिए हैं। हालांकि इस सीजन वो नहीं खेल रहे हैं।
6. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: मनीष पांडे की धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया