IPL 2021 - 'एबी डीविलियर्स से हर समय बड़े शॉट की उम्मीद नहीं कर सकते हैं'  

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ डीविलियर्स मैच फिनिश करने में नाकाम रहे थे
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ डीविलियर्स मैच फिनिश करने में नाकाम रहे थे

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के बल्ले से अभी तक कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है और इस चरण में उन्हें काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है। कल सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी के लिए डीविलियर्स नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आये और टीम की इस रणनीति से कई लोग सहमत नजर नहीं आये और इसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का नाम भी शामिल है।

आईपीएल 2021 के 52वें मैच में सनराइज़र्स ने आरसीबी के सामने 142 रन का टारगेट रखा था। जवाब में आरसीबी के लिए मैक्सवेल और पडीक्कल ने अच्छी बल्लेबाजी की तथा अंत में एबी डीविलियर्स 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबर लौटे लेकिन टीम को चार रन की हार से नहीं बचा पाए।

यूट्यूब चैनल खेलनीति पर सबा करीम ने कहा कि आरसीबी को डीविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजना चाहिए। उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता कि एबी डीविलियर्स की गुणवत्ता गिर रही है। टीम के विश्लेषकों ने उनके खेल में कमजोरियां पाई हैं और वे इसे गेंदबाजों को बताते हैं। अब यह गेंदबाजों पर निर्भर है कि वह आकर उनका फायदा उठायें। एबी डीविलियर्स को भी लगातार इतने बड़े शॉट खेलने के लिए समय चाहिए। अगर आप उम्मीद करते हैं कि वह इतनी कम गेंदों का सामना करके हर मैच में इतने बड़े शॉट खेलेंगे तो यह बहुत मुश्किल है।

अजय जडेजा ने भी डीविलियर्स को लेकर आरसीबी को सलाह दी थी

अजय जडेजा का मानना है कि डीविलियर्स को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए, इससे उन्हें अपनी लय हासिल करने में मदद मिलेगी। कुछ दिनों पहले जडेजा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था,

भरत ने अच्छा खेला है और आंकड़े भी बताते हैं लेकिन मैं एबी डीविलियर्स को ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं। एक अहम मैच आ सकता है जहां आरसीबी को एबीडी से अच्छी बल्लेबाजी की जरुरत पड़े और उन्हें अधिक समय ना मिले। उनको अपनी लय हासिल करने के लिए और अधिक समय चाहिए।

Quick Links