पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने आईपीएल 2021 (IPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ भारी बताया है। सलमान बट्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कॉन्फिडेंस हिल गया है और इसी वजह से केकेआर का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहेगा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने केकेआर vs दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दिल्ली कैपिटल्स ने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेली है लेकिन इस वक्त उनका कॉन्फिडेंस हिला हुआ है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार बार हराया लेकिन क्वालीफायर मुकाबले में उनसे हार गए। दिल्ली की टीम एक बड़ा मैच हार गई और अब एक ऐसी टीम के साथ उनका मुकाबला है जो हर एक जीत के साथ लगातार मोमेंटम हासिल करती जा रही है। ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा और मेरे हिसाब से केकेआर के पास इस मुकाबले में थोड़ी बढ़त होगी।
ये मुकाबला जीतने वाली टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच जाएगी
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। करो या मरो वाले इस मैच में दोनों ही टीमों पर फाइनल में जाने का दबाव भी निश्चित रूप से होगा।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली कैपिटल्स आज होने वाले मुकाबले में हार जाएगी और उनका आईपीएल में सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शारजाह का मैदान दिल्ली कैपिटल्स के खेल को सूट नहीं करेगा और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स आज मैच नहीं जीत पाएगी।