पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की रणनीति और चयन को लेकर सवाल उठाया है। मांजरेकर ने कहा कि मुझे इस टीम की रणनीति और चयन के फैसले निराश करते हैं। रॉयल्स की टीम को लेकर मांजरेकर ने कुछ अहम बातें कही हैं।
ESPN के साथ एक बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि जब आप शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को देखते हो जो बेंच पर बैठा है, यह एक टीम है जिसकी रणनीति और चयन के निर्णय मुझे निराश करते हैं। वे क्या कर सकते हैं? मुझे लगता है कि वे तबरेज शम्सी को शामिल कर सकते हैं, श्रेयस गोपाल को लाकर कुछ बदलाव कर सकते हैं।
क्रिस मॉरिस को लेकर मांजरेकर ने कहा कि क्रिस मॉरिस निराशाजनक रहे हैं जिससे राजस्थान के अजीबोगरीब चयन को चोट पहुंची है। कुमार संगकारा को देखते हुए मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने मैदान पर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो खेलते तो हैं, लेकिन प्रदर्शन नहीं करते।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग को भी लगातार टीम में खिलाया गया है लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं। फैन्स ने भी ट्विटर पर पराग को बार-बार खिलाने को लेकर कई बातें कही और राजस्थान के सलेक्शन पर भी सवाल उठाए।
आरसीबी के खिलाफ मैच में रॉयल्स की टीम को ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी लेकिन बाद में टीम के विकेट गिरते रहे। 180 तक स्कोर जाने के आसार नजर आ रहे थे लेकिन वे 149 रन ही बना पाए। विकेट भी 9 गिर गए। संजू सैमसन, एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल के अलावा अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। क्रिस मॉरिस को सबसे महंगा खरीदा गया था लेकिन उनका खेल भी फ्लॉप ही रहा है। देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रही है। हालांकि उन्होंने कुछ मैच जीते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी ही बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पाए थे। प्लेऑफ़ में जाने के लिए उनके पास मौका अब भी है। देखना होगा कि आगामी मैचों में क्या रणनीति रहेगी।