'चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए महेंद्र सिंह धोनी से पहले रविंद्र जडेजा को बल्‍लेबाजी करने आना चाहिए'

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया था
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया था

पूर्व भारतीय (Indian Cricket team) क्रिकेटर और क्रिकेट एक्‍सपर्ट संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पहले नंबर-6 पर बल्‍लेबाजी करना चाहिए। आईपीएल 2021 सीजन के पहले हाफ में ऐसा ही हुआ था और मांजरेकर को लगता है कि इसमें बदलाव नहीं होना चाहिए।

सीएसके का आईपीएल 2020 सीजन में प्रदर्शन खराब रहा था। वह प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुई थी। हालांकि, संजय मांजरेकर का मानना है कि मोइन अली और सैम करन जैसे खिलाड़‍ियों ने सीएसके के खेलने का तरीका बदला और इस बार उनकी टीम ज्‍यादा बेहतर है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने सीएसके के बारे में कहा, 'रविंद्र जडेजा को एमएस धोनी से पहले बल्‍लेबाजी करना चाहिए। मैं ऐसा सोचता हूं क्‍योंकि उनकी सोच बदली है। मोइन अली और सैम करन प्रभावी खिलाड़ी बने तो उन्‍हें पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।'

संजय मांजरेकर और इयान बिशप ने सीएसके व एमआई के लिए चुने विदेशी खिलाड़ी

संजय मांजरेकर और इयान बिशप ने सीएसके और एमआई के लिए विदेशी खिलाड़‍ियों का चयन किया है। सीएसके को फाफ डु प्‍लेसी की सेवाएं शायद नहीं मिले, क्‍योंकि उन्‍हें सीपीएल में चोट लगी थी। संजय मांजरेकर और इयान बिशप चाहते हैं कि एमएस धोनी जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी दोनों को साथ खिलाए।

संजय मांजरेकर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से विदेशी खिलाड़ी के रूप में पहले मोइन अली, फिर सीएसके को दोनों तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड व लुंगी एनगिडी को खिलाना चाहिए। अगर स्पिन हो तो इमरान ताहिर को चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहिए।'

इयान बिशप ने कहा, 'चोट के चलते पहले मैच के लिए मैं मोइन अली, जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी के साथ जाना पसंद करूंगा।'

जहां तक मुंबई इंडियंस की बात है तो क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्‍ट ने अपने आप को चुन लिया है। जब बात चौथे विदेशी खिलाड़ी की हो तो मांजरेकर व बिशप ने एकसुर में एडम मिल्ने का समर्थन किया।

मांजरेकर ने कहा, 'कूल्‍टर-नाइल और एडम मिल्ने के बीच में से किसी एक को चुनना चाहिए। एमआई के पास पर्याप्‍त बल्‍लेबाजी है तो मेरे ख्‍याल से एडम मिल्ने को खिलाना चाहिए।' बिशप ने कहा, 'एडम मिल्ने को जरूर खेलना चाहिए। वह अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications