ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का मानना है कि इंडिय प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले सालों में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सबसे प्रभावशाली स्थानीय प्रतिभा हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपने यूट्यूब चैनल द ग्रेड क्रिकेटर में रुतुराज गायकवाड़ द्वारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली शानदार पारी के बारे में बातचीत की। रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाए थे।
वॉटसन ने युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'स्थानीय प्रतिभा की बात करूं तो मेरे लिए एक व्यक्ति सबसे अलग है। मैंने पिछले कुछ सालों में उसे करीब से देखा और सीएसके में करीब से जाना, वो रुतुराज गायकवाड़ है। गायकवाड़ दबाव में थे और टीम मुश्किल में थी। तब नाबाद 88 रन की पारी खेलना और टीम को मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाना बहुत प्रभावशाली बात है।'
रुतुराज गायकवाड़ की बीच के ओवरों में बाउंड्री निकालना खासियत: वॉटसन
शेन वॉटसन को यह बात भी बहुत पसंद आई कि रुतुराज गायकवाड़ बीच के ओवरों में बाउंड्री निकालना जानते हैं। वॉटसन ने यह बात भी कही कि गायकवाड़ शक्तिशाली शॉट खेलने वाले टी20 बल्लेबाज नहीं है, लेकिन अपनी क्लास और परिपक्वता के कारण वो सबसे आगे हैं।
वॉटसन ने कहा, 'भले ही वह दुबला-पतला है, लंबा, तगड़ा और शक्तिशाली नहीं, लेकिन वह बाउंड्री जमा सकता है। जब पांच फील्डर भी घेरे के बाहर हो, तब भी वो बाउंड्री निकालना जानता है। यह बहुत शानदार बात है। मेरे लिए रुतुराज गायकवाड़ अलग हटकर हैं।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'हमने आईपीएल में देखा है कि गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। तो यह देखकर बहुत खुशी होती है कि युवा बल्लेबाज जो टी20 बल्लेबाज नहीं है, लेकिन उसकी शैली शानदार है कि वह किसी भी गेंदबाज पर हावी हो जाते हैं। वो सिर्फ पहले 6 ओवर में ही बाउंड्री नहीं जमाते, बल्कि बीच के ओवर और अंतिम ओवरों मं शॉट लगाना जानते हैं।'
शेन वॉटसन ने आगे बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को पहले बल्लेबाजी चुनते हुए देखकर वह हैरान थे। मगर जल्द ही उन्हें एहसास हो गया एमएस धोनी को किसी से भी ज्यादा क्रिकेट के बारे में पता है।