IPL 2021 - राहुल तेवतिया की शारजाह में एक और जबरदस्त पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल तेवतिया बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
राहुल तेवतिया बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शारजाह में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की एक और शानदार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शारजाह राहुल तेवतिया का पसंदीदा ग्राउंड बन गया है।

राहुल तेवतिया ने गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 36 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 35 रन तक सात विकेट गंवा चुकी थी लेकिन राहुल तेवितया ने अपनी पारी से टीम को 80 के पार पहुंचाया।

मैच के बाद संजू सैमसन ने राहुल तेवतिया की जबरदस्त पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शारजाह राहुल तेवतिया का फेवरिट ग्राउंड है। उन्हें यहां पर बल्लेबाजी करने में मजा आता है।

शारजाह में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ लगाए थे एक ओवर में छह छक्के

आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने शारजाह में ही शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 224 रनों के टार्गेट को हासिल कर लिया था।

आईपीएल 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से बुरी तरह हराया और टॉप चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। केकेआर के नेट रन रेट को देखते हुए मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना अब असंभव है। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 171/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई। राहुल तेवतिया के अलावा राजस्थान रॉयल्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता