राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kingas) के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भले ही मौका नहीं मिल रहा था लेकिन नेट्स में अपनी स्किल को बेहतर करने के लिए वो जमकर अभ्यास कर रहे थे।
आईपीएल 2021 में शनिवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया और 12 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189/4 का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
शिवम दुबे ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को दिलाई जीत
शिवम दुबे ने राजस्थान रॉयल्स की जीत में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने 42 गेंद पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। उनकी धुआंधार पारी की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल करने में और आसानी हो गई। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। मैच के बाद शिवम दुबे ने कहा,
आप भले ही ना खेल रहे हों लेकिन अपने आपको अपग्रेड करना होता है और कड़ी मेहनत करनी होती है। आप जीवन में कुछ भी करें आपको कड़ी मेहनत जरूर करनी होती है। आपको अपने आपको हमेशा बेहतर बनाना पड़ता है और तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। ऑफ सीजन के दौरान मुझे थोड़ा वक्त मिल गया और जब वापस टीम में आया तो अपने आपको लगातार बेहतर करता रहा। मैं लगातार अपनी स्किल पर काम कर रहा था।