आईपीएल 2021 (IPL) का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर है।
दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस पर अगर नजर डालें तो स्थिति काफी अलग नजर आती है। सीएसके ने जहां 10 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 10 में से 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ दो ही मैच में वो जीत हासिल कर पाए हैं। दोनों टीमों के लिहाज से इस मुकाबले से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। सीएसके प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस से बाहर हो चुकी है।
SRH vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
1.ओवरऑल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से काफी आगे है। अभी तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 12 मैचों में सीएसके ने जीत हासिल की है और सिर्फ चार मैच में सनराइजर्स को जीत मिली है।
2.इस सीजन हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली में हराया था।
3.चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान बल्लेबाजों में सुरेश रैना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कुल 432 रन बनाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
5.ड्वेन ब्रावो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभी तक 17 विकेट चटका चुके हैं।
6.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 विकेट लिए हैं।