IPL 2021 - सनराइज़र्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी तथा चेन्नई के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जोश हेजलवुड
जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए जोश हेजलवुड

आईपीएल (IPL) 2021 के 44वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शारजाह के मैदान में मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 134/7 का स्कोर ही बना पाई। टीम के लिए सर्वाधिक 44 रन ऋद्धिमान साहा ने बनाये तथा निचले क्रम में राशिद खान ने भी 17 रन का योगदान दिया। साहा के अलावा अन्य कोई प्रमुख बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक 3 विकेट हेजलवुड ने तथा 2 विकेट ड्वेन ब्रावो ने भी चटकाए।

हैदराबाद की टीम को चौथे ओवर में ही बड़ा झटका लगा और टीम के लिए पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय को हेजलवुड ने सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैदराबाद के लिए मध्यक्रम की परेशानी इस मैच में भी दिखी और कप्तान विलियमसन समेत कोई भी बल्लेबाज कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया। हैदराबाद के खराब प्रदर्शन कर और चेन्नई सुपर किंग्स के जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिनेक बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

(एक गेंदबाज के रूप में इस सीजन ब्रावो को लय में वापस देखकर अच्छा लगा)

(SRH 15 रन पीछे लग रही है, यदि CSK को अच्छी शुरुआत मिलती है तो उन्हें 2 अंक मिलने चाहिए! #IPL #IPL2O21 #CSKvsSRH)

(SRH में केन विलियमसन के होने के कारण लोग इसे अभी भी आईपीएल टीम बुलाते हैं। अन्यथा सनराइज़र्स सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लेने के लायक नहीं है। उम्मीद करता हूँ कि इस बेकार फ्रेंचाइजी में केन का आखिरी सीजन हो लेकिन यह नहीं है।)

(चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी बहुत ही शानदार और अनुशासित रही, उन्होंने योजनाओं को सही तरह से लागू किया। फील्डिंग भी जबरदस्त रही और खिलाड़ियों ने हरसंभव रन बचाने का प्रयास किया।)

(तस्वीर जो पूरी पारी को बयां करती है )

सीएसके की गेंदबाजी में कोई गलती नहीं थी। आज शानदार रही)

(उन्होंने मनीष पांडे को स्ट्राइक रेट की वजह से बाहर किया था अब SRH का प्रत्येक बल्लेबाज मनीष पांडे की तरह बल्लेबाजी कर रहा है )

(ब्रावो एक शानदार गेंदबाज हैं। टी20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक )

(जेसन होल्डर का कैच लेने के बाद सभी लोग दीपक चाहर से कहते हुए )

(सनराइज़र्स के खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति #CSKvsSRH)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar