संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए एक बार फिर से बेहतर बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर निराशा जताई है और उनकी बल्लेबाजी में खामी भी बताई। गावस्कर ने यह भी बताया कि क्यों इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान कहा कि वह कप्तान हैं इसलिए उन्हें डिलीवर करना होगा। पहले मैच में उन्होंने ऐसा किया भी था लेकिन यह समस्या उनके साथ रही है। यही कारण है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाता क्योंकि वह एक मैच में रन बनाने के बाद अगले मैचों में भी पिछले मैच की तरह बल्लेबाजी करने का प्रयास करते हैं। इस तरह से वह आउट होते रहते हैं।
गावस्कर ने कहा कि सैमसन की स्कोरिंग राजस्थान की कुल स्कोर में बढ़त की संभावना दर्शाती है। खासकर तब जब बेन स्टोक्स ऊँगली में चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। कप्तान ऊपरी क्रम में अब एक अहम सदस्य हैं। रॉयल्स के पास अच्छा फिनिशर नहीं है।
सुनील गावस्कर का पूरा बयान
पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस निचले क्रम में हैं लेकिन टॉप क्रम पर रन बनना अहम है। वहां रन बनने के बाद निचले बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं होता और फिर मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम का कुल स्कोर 177 रन रहा। शिवम दुबे और राहुल तेवतिया ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुँचाया। संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप साबित रहे हैं और लगातार वह जल्दी आउट होते रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी अब एक अहम समस्या बनकर सामने आई है।