दिल्ली कैपिटल्स की रोमांचक टाई मुकाबले के सुपर ओवर में जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की चौथी हार

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2021 के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन विलियमसन की शानदार पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 159/7 का ही स्कोर बनाया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ललित यादव की जगह टीम में अक्षर पटेल की वापसी हुई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह जगदीश सुचित को शामिल किया गया।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 51/0 था और 10 ओवर में स्कोर 80/0 तक पहुंच गया था। 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर दिल्ली को पहला झटका लगा और राशिद खान ने शिखर धवन (26 गेंद 28) को आउट किया। पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में 53 रन बनाये, लेकिन 12वें ओवर में 84 के स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 60 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 19वें ओवर में सिद्धार्थ कॉल ने पंत और शिमरोन हेटमायर (1) को आउट करके दिल्ली को दोहरा झटका दिया। स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों में 34 रन बनाये और टीम को 160 के करीब पहुंचाया। मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा और डेविड वॉर्नर सिर्फ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 56 के स्कोर पर आवेश खान ने उन्हें आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद स्कोर 56/2 था।

इसके बाद केन विलियमसन ने एक छोर संभाला लेकिन 12वें ओवर में 84 के स्कोर पर विराट सिंह (4) को आवेश खान ने चलता किया और विपक्षी टीम को तीसरा झटका दिया। 14वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 15वें ओवर में 104 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने केदार जाधव (9) को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका दिया।

केन विलियमसन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 17वें ओवर में 117 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा (5) और राशिद खान (0) को आउट करके हैदराबाद को बड़े झटके दिए। 19वें ओवर में 136 के स्कोर पर आवेश खान ने विजय शंकर (8) को भी आउट कर दिया।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन केन विलियमसन (51 गेंद 66*) और जगदीश सुचित (6 गेंद 15*) रबाडा के ओवर में 15 रन ही बना सके और मैच टाई हो गया।

सुपर ओवर में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अक्षर पटेल के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने राशिद खान के ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant