कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष मैचों के लिए अपने साथ जोड़ा है। टिम साउदी टीम में पैट कमिंस (Pat Cummins) के विकल्प के रूप में शामिल होंगे। कमिंस ने यूएई चरण में हिस्सा लेने से पहले ही मना कर दिया था। दरअसल, पैट कमिंस अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
टिम साउदी के आईपीएल करार का मतलब है कि वह बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे, जहां न्यूजीलैंड को कुछ सीमित ओवर मैच खेलने हैं।
33 साल के साउदी ने इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है।
हालांकि, आईपीएल में टिम साउदी का प्रदर्शन साधारण रहा है। कीवी क्रिकेटर ने 40 मैचों में 28 विकेट ही लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.74 का है। 2019 संस्करण के बाद से साउदी को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। उस सीजन उन्होंने 13 से भी अधिक इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
केकेआर को दूसरे चरण में चमत्कार की उम्मीद
टिम साउदी को जोड़ने के बाद दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर को उम्मीद होगी कि यूएई में वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर सके। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय सातवें स्थान पर है। उसने सात में से केवल दो ही मैच जीते थे।
इयोन मोर्गन को उम्मीद होगी कि वह टीम की बेहतर कप्तानी करें और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें। इसके अलावा नाइटराइडर्स के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था।
केकेआर को शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टी20 विश्व कप के मद्देनजर दोनों खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 महत्वपूर्ण रहने वाला है। गिल ने विशेषकर पहले चरण में काफी संघर्ष किया था, तो वह अब बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
केकेआर ने 2018 से प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। केकेआर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना पहला मैच 20 सितंबर को आरसीबी के खिलाफ खेलेगा।