RCB vs CSK मैच से पहले आया रेतीला तूफ़ान, टॉस में देरी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी चर्चा करते हुए (फोटो - IPL)
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी चर्चा करते हुए (फोटो - IPL)

आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से पहले शारजाह में रेतीले तूफ़ान ने खलल डाल दिया। इसके कारण टॉस में भी देरी हुई और फैन्स ने भी ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। शारजाह के मैदान पर रेतीले तूफ़ान और आंधी आना कोई नई बात भी नहीं है। 90 के दशक में भी इस तरह की चीजें होती रही हैं।

Ad

सचिन तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह शतक आज भी सभी को याद है जब रेतीले तूफ़ान के बाद वापस खेल शुरू हुआ था। ट्विटर पर फैन्स ने तेंदुलकर की उस पारी को याद किया और कहा कि क्या उस तरह का तूफ़ान आज के मैच में भी देखने को मिलेगा?

मैच में टॉस को लेकर देरी होने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को मैदान में जाकर कुछ चर्चा करते हुए देखा गया। फैन्स ने इसको लेकर भी प्रतिक्रियाएं दी। आपको भी ट्विटर पर आई इन प्रतिक्रियाओं के बारे में जरुर जानना चाहिए।

Ad

(शारजाह में रेतीला तूफ़ान ऐसा ट्रिगर शब्द है जो तेंदुलकर के उस दौर में लेकर जाता है)

Ad

(शारजाह में रेत का तूफ़ान आया है, क्या MRF का बल्ला फिर से वह जादू कर सकता है)

Ad

(शारजाह में रेतीले तूफ़ान हमने पहले भी देखे हैं)

Ad

(शारजाह में रनों के तूफान से पहले रेतीला तूफ़ान आया है)

Ad

(काश हम मेंटर और कप्तान के बीच चल रही बातचीत को सुन पाते)

Ad

(कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती! शारजाह में सैंडस्ट्रॉम लेकिन ये दोनों जस्ट कैप्टन और मेंटर वाली चीजें कर रहे हैं)

Ad

(शारजाह में खिलाड़ियों से तूफ़ान की आशा थी रेत से नहीं)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications