सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने महज दो ही मैचों में अपनी पेस से आईपीएल (IPL) में सनसनी मचा दी है। उन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया और हर किसी को हैरान कर दिया है।
उमरान मलिक ने सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मुकाबले में ही लगभग 151.03 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगले मुकाबले में अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर किया। आरसीबी के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने लगभग 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और लोकी फर्ग्युसन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
उमरान मलिक के बारे में पूरी जानकारी
उमरान मलिक की इस पेस को देखकर हर कोई हैरान है और उनके बारे में पूरी तरह से जानना चाहता है। हम आपको इस आर्टिकल में उमरान मलिक के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
उमरान मलिक की उम्र
उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था और वो नवंबर में 22 साल के हो जाएंगे।
उमरान मलिक का होमटाउन
उमरान मलिक का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था और डोमेस्टिक क्रिकेट में वो जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उमरान मलिक के आंकड़े
उमरान मलिक ने अभी तक केवल एक लिस्ट ए मैच खेला है और आईपीएल समेत कुल मिलाकर तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 18 जनवरी को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ किया था। हालांकि लिस्ट ए करियर में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है और अपने 10 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 98 रन दे दिए थे और सिर्फ एक विकेट ले पाए थे।