भारत के उमरान मलिक ने IPL 2021 की सबसे तेज गेंद डालकर किया हैरान

उमरान मलिक आईपीएल में पहला सीजन खेल रहे हैं (फोटो - IPL)
उमरान मलिक आईपीएल में पहला सीजन खेल रहे हैं (फोटो - IPL)

पहली बार आईपीएल (IPL) में खेल रहे भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। मलिक ने इस बार आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली है। उन्होंने इस मामले में लोकी फर्ग्युसन और एनरिक नॉर्टजे को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले के मैच में भी वह काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे।

Ad

आरसीबे के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने लगभग 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और लोकी फर्ग्युसन को पीछे छोड़ दिया। फर्ग्युसन ने इस सीजन 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली है। टॉप दो में उमरान मलिक और फर्ग्युसन हैं और तीसरे स्थान पर फिर से फर्ग्युसन का ही नाम है। चौथे और पांचवें स्थान पर उमरान मलिक का नाम आता है। इसके बाद एनरिक नॉर्टजे का नाम शामिल है।

उनकी गेंदबाजी के चर्चे ट्विटर पर भी देखने को मिले। फैन्स ने किसी भारतीय गेंदबाज से इतनी तेज गेंद देखकर हैरानी जताने के साथ ही तारीफ भी की। जम्मू कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक को टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि जम्मू कश्मीर के लिए उमरान ने महज 1 टी20 मैच खेला है लेकिन उनकी गति और लाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे काफी आगे तक जाएंगे।

Ad

उमरान मलिक ने अपना आईपीएल डेब्यू केकेआर की टीम के खिलाफ किया था और पहले ही मैच में अपनी गति से हैरान किया था। उस समय भी उमरान मलिक ने काफी तेज गेंदबाजी करते हुए 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा गति दिखाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को अंतिम गेंद पर 4 रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए आरसीबी की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications