IPL 2021- जम्मू-कश्मीर का गेंदबाज बना आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने वाला भारतीय गेंदबाज

उमरान मलिक गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
उमरान मलिक गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2021 (IPL) में लगातार कई बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं और इसी कड़ी में एक और बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2021 में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया। उमरान मलिक ने ये कारनामा अपने डेब्यू आईपीएल मुकाबले में ही कर दिया।

उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। उन्हें संदीप शर्मा की जगह खेलने का मौका मिला। इस तरह से उमरान ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 151.03 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद है। अपनी पेस से उमरान मलिक ने सबको काफी प्रभावित किया।

कोलकाता नाइट राइटडर्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन के नाम आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है। फर्ग्युसन ने 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। वहीं भारतीय गेंदबाजों में उमरान मलिक से पहले आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने 147.68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।

टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे उमरान मलिक

उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद उमरान को टीम में शामिल कर लिया गया। उन्होंने अपने करियर में मात्र एक ही टी20 मुकाबला और एक लिस्ट ए मैच खेला था और कुल मिलाकर चार विकेट चटकाए थे।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में एक और हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 115 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी।

Quick Links