आईपीएल (IPL) 2021 में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कल खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद खास शख्स से मुलाकात की। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) थे। सचिन आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसी वजह से वह यूएई में टीम के साथ मौजूद हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शिरकत भी की थी।
आईपीएल 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस को कोलकाता के खिलाफ एक करारी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के बल्लेबाजों ने मुंबई के विश्वस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सात विकेट से जीत हासिल की।
मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात की। उनके साथ अपनी तस्वीर को वरुण ने ट्वीट किया तथा साथ में एक बहुत ही खास बात भी लिखी। उन्होंने लिखा,
"अपने सपनों का पीछा करना बंद न करें, सपने सच होते हैं" - सचिन तेंदुलकर।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने कोई विकेट तो हासिल नहीं किया लेकिन उन्होंने काफी कम रन खर्च किये तथा मुंबई के बल्लेबाजों पर दवाब बनाये रखा। वरुण ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 22 रन खर्च किये।
वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज पैकेज होंगे - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के गेंदबाजी अटैक में वरुण एक सरप्राइज पैकेज होंगे और टी20 वर्ल्ड कप में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
वरुण चक्रवर्ती एक बड़े एक्स फैक्टर हो सकते हैं। आपने उन्हें इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेला है, केवल आईपीएल में खेला है और यहां पर डायनेमिक्स थोड़ा अलग होता है। जब आप आईपीएल के बाद उन्हें वर्ल्ड कप में खेलेंगे तो चीजें काफी अलग तरह की होंगी। वर्ल्ड कप का दबाव अलग किस्म का होगा और वो मिस्ट्री बनी रहेगी।