IPL 2021 - एमएस धोनी से पहली बार मिलने पर कुछ बोल नहीं पाया युवा खिलाड़ी

एमएस धोनी से बातचीत करते हुए केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर
एमएस धोनी से बातचीत करते हुए केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) ने बेशक आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब जीता, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने देशभर में फैंस का दिल जीता है। आईपीएल के दूसरे चरण में धमाकेदार प्रदर्शन करके अय्यर ने खुद को प्रतिभाशाली युवाओं की श्रेणी में शामिल कर लिया है।

Ad

आईपीएल ने अय्यर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, लेकिन उन्‍हें इस दौरान दुनिया के दिग्‍गज खिलाड़‍ियों से मिलने का मौका मिला। इस दौरान वेंकटेश अय्यर को यूएई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी से मिलने का मौका मिला है।

26 साल के वेंकटेश अय्यर ने धोनी से मिलने के अनुभव को शानदार करार दिया और दावा किया है कि जैसा कि लोग कहते हैं, सीएसके के कप्‍तान बिलकुल उतने ही शांत हैं।

अय्यर ने इंसाइडस्‍पोर्ट से बातचीत में कहा, 'मैं एमएस धोनी से बात ही नहीं कर पाया। मैं बस उन्‍हें निहारता रहा। मैं उन्‍हें मैदान में देखा और उन्‍हें ऑब्‍जर्व कर रहा था। वह बिलकुल वैसे ही हैं, जैसा कि सब लोग कहते हैं। अपने सामने उनको देखकर बहुत खुश था। वह बहुत शांत हैं। दूर से मैं देख रहा था कि वह कितने शांति से खुद को संभालते हैं। रणनीति बनाते हैं, जो मैच का रुख बदलता है। उन्‍हें कैप्‍टन कूल सही कहा जाता है।'

यूएई में भारतीय टीम के साथ रुके हैं वेंकटेश अय्यर

यूएई चरण में डेब्‍यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की बेहतरीन औसत के साथ 370 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दूसरे हाफ में केकेआर को कई मैचों में शानदार शुरूआत दिलाई, जिसका नतीजा यह रहा कि फ्रेंचाइजी फाइनल में पहुंच सकी।

वेंकटेश अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम भी मिला। बीसीसीआई ने अय्यर को यूएई में रोका और वो भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप की तैयारी करने में सहायता कर रहे हैं।

भारतीय टीम का हिस्‍सा बनने पर अय्यर ने कहा, 'मैं बयां नहीं कर सकता कि कितना खुश हूं। मुझे यह मौका दिया गया है। मैं अपनी सर्वश्रेष्‍ठ क्षमता के साथ योगदान दूंगा। मुझे नहीं पता कि भविष्‍य में क्‍या होना है। मुझे जो मौका मिला है, उसमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications