आईपीएल 2021 (IPL) के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अहम भूमिका निभाई और उन्होंने दो गेंद श्रेष रहते टीम को जीत दिलाई। धोनी की जबरदस्त पारी को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और लिखा,
किंग इज बैक। इस खेल के सबसे ग्रेटेस्ट फिनिशर में से एक। उनकी पारी देखकर एक बार फिर मैं सीट से कूंद गया।"
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और टीम को जीतने के लिए 24 रनों की जरूरत थी। धोनी ने 19वें ओवर में एक छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली के आउट होने के बाद धोनी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाते हुए सीएसके को जबरदस्त जीत दिलाई और इसी के साथ टीम को फाइनल में पहुंचाया।
एमएस धोनी की पारी और सीएसके के IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने को लेकर वीरेंदर सहवाग ने लिखा,
"चेन्नई की शानदार जीत। ऋतुराज की टॉप क्लास पारी, उथप्पा ने क्लास दिखाई और महेंद्र सिंह धोनी ने यह साबित किया कि टेंपरामेंट कितना जरूरी होता है। पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके ने इस सीजन में जबरदस्त फाइटबैक किया और फाइनल में जगह बनाई।"
चेन्नई सुपर किंग्स अब फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन उनका सामना किस टीम के खिलाफ होगा इसका पता तो 13 अक्टूबर को ही चलेगा। 11 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।