ऋतुराज गायकवाड़ की धुआंधार पारी को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2021 (IPL) के 30वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को एक स्मार्ट क्रिकेटर बताया है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी।

वीरेंदर सहवाग इस धुआंधार पारी से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने ऋतुराज की काफी तारीफ की। सहवाग ने कहा,

ऋतुराज एक ऐसे प्लेयर हैं जो काफी क्लासिकल शॉट खेलते हैं। वो ज्यादा रिस्की स्ट्रोक नहीं खेलते हैं। वो जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं और काफी कैलकूलेट करके उन्होंने बैटिंग की। अगर आप रिस्क फ्री शॉट खेलते हैं तो फिर इससे निरंतरता बनी रहती है। इसी वजह से मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी क्योंकि वो स्मार्ट क्रिकेटर हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाए

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। गायकवाड़ ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 9 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे और टीम काफी मुश्किल में लग रही थी लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को 156 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी ऋतुराज गायकवाड़ की काफी तारीफ की थी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

हां ये काफी खास पारी थी। यहां तक कि जब पिछले सीजन हमने यहां पर खेला था तब भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है। पिछले साल जिस तरह से दुबई में उन्होंने समापन किया था उसकी वजह से आईपीएल के 14वें सीजन के लिए एक टोन सेट हो गया था। पहले इंडिया और अब दुबई में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी ये पारी काफी खास थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता