IPL 2021 - दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बल्‍लेबाजों के शॉट सेलेक्‍शन से निराश हुए वीरू, ऐसे निकाली भड़ास

दिल्‍ली ने भले सीएसके को हराया, लेकिन सहवाग डीसी के बल्‍लेबाजों के शॉट सेलेक्‍शन से खुश नहीं
दिल्‍ली ने भले सीएसके को हराया, लेकिन सहवाग डीसी के बल्‍लेबाजों के शॉट सेलेक्‍शन से खुश नहीं

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बल्‍लेबाजों ने सोमवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ जिस तरह अपने विकेट गवाएं, उससे पूर्व विस्‍फोटक भारतीय ओपनर (India Cricket team) वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) काफी निराश हैं।

दिल्‍ली को जीत के लिए 137 रन बनाने थे। डीसी ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए तेज शुरूआत की, लेकिन फिर एक समय आया जब गेंद और रन का समीकरण बराबरी पर आ गया। हालांकि, ऋषभ पंत जैसे बल्‍लेबाजों ने गैरजरूरी बड़े शॉट खेलने की फिराक में अपने विकेट गवाएं।

वीरेंदर सहवाग का मानना है कि लो स्‍कोरिंग मैच में विकेट बचाकर रखना जरूरी है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा, 'मैं डीसी के ज्‍यादातर बल्‍लेबाजों के शॉट सेलेक्‍शन से निराश हूं। जब कम स्‍कोर वाला मुकाबला हो, तो आपका शॉट सेलेक्‍शन अच्‍छा हो तो मैच में नियंत्रण बना रहता है। अगर आप ज्‍यादा विकेट खो देते हो तो परेशानी होती है।'

सहवाग ने आगे कहा, 'डीसी प्रबंधन और कोचिंग स्‍टाफ को अपने बल्‍लेबाजों के शॉट सेलेक्‍शन पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अगर आपको 6 गेंदों पर 6 रन लेने की जरूरत है, तो बाउंड्री जमाने की जरूरत ही नहीं जब आप सिंगल लेकर आसानी से मैच जीत सकते हो। अगर दिल्‍ली को चैंपियन बनना है तो उसे चैंपियंस जैसे खेलने की जरूरत है और ऐसे मैचों को मुश्किल स्थिति में ले जाने की जरूरत नहीं। हो सकता है कि सीएसके के खिलाफ उन्‍हें फाइनल में भिड़ना पड़े और वो मुकाबला इसी स्‍थान पर होगा।'

स्‍टीव स्मिथ को खिलाना चाहिए: आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस बात से खफा है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने प्‍लेइंग 11 से स्‍टीव स्मिथ को बाहर क्‍यों किया। नेहरा का मानना है कि आईपीएल 2021 में भले ही स्मिथ अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हो, लेकिन कम स्‍कोर वाले मुकाबलों में वह टीम के लिए बड़ी मदद साबित हो सकते हैं।

आशीष नेहरा ने कहा, 'अगर गौतम वो कैच ले लेते तो डीसी के लिए मैच वहां खत्‍म हो जाता। उन्‍हें टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करनी चाहिए थी और स्‍टीव स्मिथ को खिलाना चाहिए था। उन्‍होंने कुछ गैरजिम्‍मेदाराना शॉट खेले, लेकिन उनका अनुभव इस तरह के मुकाबले में काम आता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications