'ऋषभ पन्त का चयन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय विकेटकीपर के रूप में करूंगा'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की प्रशंसा करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह केएल राहुल, संजू सैमसन और इशान किशन से पहले विकेटकीपर के रूप में पन्त का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि पन्त ने अपने कौशल और कीपिंग से काफी प्रभावित करने वाला कार्य किया है।

एक किताब के विमोचन पर टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर स्लॉट को लेकर बोलते हुए लक्ष्मण ने कहा कि मुझे बस यही लगता है कि ऋषभ पंत वह खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्लॉट के लिए चुनूंगा। उन्होंने वास्तव में अपनी विकेट-कीपिंग क्षमताओं से सभी को बेहतर और प्रभावित किया है। सिर्फ एक लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज के लिए नहीं बल्कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो विपक्षी टीम से मैच छीन कर ले जा सकते हैं। निश्चित रूप से मैं ऋषभ के साथ जाऊँगा।

ऋषभ पन्त बेहतरीन खेल रहे हैं

पिछले लगभग पांच महीने से ऋषभ पन्त ने अपनी कीपिंग और बैटिंग से सभी को प्रभावित करने वाला काम किया है। पन्त ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह हर प्रारूप में रन बना रहे हैं और कीपिंग ने भी बेहतरीन काम कर रहे हैं। पिछले साल आईपीएल में फ्लॉप रहने के बाद पन्त ने एक अलग बदलाव नजर आया है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया था।

धाकड़ खेल के कारण ही पन्त को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान भी बनाया गया है। यहाँ भी उन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए अब तक दिल्ली के लिए अच्छी कप्तानी की है। बल्लेबाजी में जब भी टीम को आवश्यकता होती है, पन्त ने अपना कार्य बखूबी करते हुए टीम को मंजिल तक पहुंचाया है। देखना होगा कि आईपीएल समाप्त होने तक बल्लेबाजी में उनके आंकड़े कैसे रहते हैं। वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Quick Links