श्रीलंका के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने आईपीएल 2021 (IPL) के बचे हुए मैचों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में शामिल किए जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वनिंदू हसरंगा को आरसीबी ने सेकेंड फेज के मुकाबलों के लिए साइन किया है और इससे हसरंगा काफी उत्साहित हैं।
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ के लिए वनिंदु हसरंगा, दुश्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वनिंदू हसरंगा ने खुद को आरसीबी टीम में जगह मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा "घर में बैठकर आरसीबी को देखने से लेकर इस शानदार टीम का हिस्सा होना। मैं काफी एक्साइटेड और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
वनिंदू हसरंगा का टी20 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है
वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कुल मिलाकर 33 विकेट लिए हैं। वो आरसीबी के लिए यूएई के कंडीशंस में काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि ए़डम जैम्पा के अपना नाम वापस लेने के बाद आरसीबी ने हसरंगा को साइन किया है।
आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने बताया था कि हसरंगा को टीम में शामिल क्यों किया गया। उन्होंने कहा "वनिंदू हसरंगा हमारे रडार पर काफी समय से थे। यहां तक कि पिछले आईपीएल में भी हमें रिप्लेसमेंट की जरूरत थी और उन्हें बुलाने के लिए हमने कहा था। ऐसा नहीं है कि हाल ही में उनके परफॉर्मेंस की वजह से ऐसा हुआ है। हमें उनकी स्किल काफी पसंद है और वो एक मल्टी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं। अगर युजवेंद्र चहल के साथ हम ओवरसीज स्पिनर का चयन करें तो फिर हसरंगा लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं।"