IPL 2021 - वसीम जाफर ने फाइनल मुकाबले को लेकर अनोखे अंदाज में की भविष्यवाणी

Nitesh
इयोन मोर्गन और एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)
इयोन मोर्गन और एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में बताया है कि इस फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है। वसीम जाफर के भविष्यवाणी का अंदाज काफी निराला है।

जाफर ने कहा है कि वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और कीवी कोच वाली टीम ही आज आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी। उन्होंने कहा कि जो भी टीम जीते लेकिन होगा ऐसा ही।

केकेआर और सीएसके दोनों टीमों के कप्तान वर्ल्ड कप जीत चुके हैं

यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी हैं जो 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुके हैं। जबकि सीएसके के कोच भी न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग हैं। वहीं केकेआर की अगर बात करें तो उनके कप्तान इयोन मोर्गन हैं जिनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप जीता था। वहीं कोलकाता के भी कोच ब्रेंडन मैक्कलम न्यूजीलैंड से ही हैं। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी टीम आज जीतेगी उसका कप्तान वर्ल्ड कप विनिंग है और कोच भी न्यूजीलैंड से है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी और पहले क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर रही थी और एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद दूसरे क्वालीफ़ायर में उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस आईपीएल सीजन का खिताब जीतती है तो फिर उनका ये इस सीजन चौथा टाइटल होगा। इस मामले में केवल मुंबई इंडियंस ही उनसे आगे है जिनके पांच आईपीएल टाइटल हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links