IPL 2021 - "यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था"

Nitesh
एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit - IPLT20)
एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kingas) के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और एविन लुईस (Evin Lewis) की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत काफी धमाकेदार रही। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के छह ओवरों में ही 81 रन बना दिए और यहीं से मैच का एक टोन सेट हो गया।

एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त पारी खेली

एविन लुईस ने 12 गेंद पर 27 और यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 50 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे ने आकर 18वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। दुबे ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 42 गेंद पर चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।

मैच के बाद संजू सैमसन ने टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हमारी बैटिंग लाइन अप में जितने भी खिलाड़ी हैं हमें पता है कि वो क्या कर सकते हैं। इसीलिए जब हम हारते थे तो काफी निराशा होती थी। सीएसके की पारी के आखिरी के 3-4 ओवरों में विकेट काफी अच्छा हो गया था और इसीलिए हमें पता था कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी और भी आसान हो जाएगी।"

संजू सैमसन ने आगे कहा "हमारे ओपनर्स ने टीम को जबरदस्त शुरूआत दी और लगभग पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया था। उन दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की।"

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189/4 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के बाद अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Quick Links

Edited by Nitesh