#2 धोनी के साथ अच्छा तालमेल
अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में रविंद्र जडेजा को एमएस धोनी का कप्तान के रूप में भरपूर साथ मिला था। धोनी को जडेजा की काबलियत पर शुरू से ही भरोसा था। इसी वजह से वो आज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के साथ आईपीएल के भी इतने सफल खिलाड़ी बन पाए हैं। टीम इंडिया और सीएसके दोनों में ही जडेजा धोनी की कप्तानी में लम्बे समय तक खेल चुके हैं। जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छा तालमेल बन चुका है। जो क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर भी नजर आता है। जडेजा को आज क्रिकेट फैंस सर जडेजा के नाम से जानते हैं। ये नाम धोनी द्वारा ही जडेजा को दिया गया है।
#1 एक बेहतरीन ऑल-राउंडर
इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा समय में अगर विश्व के टॉप 5 ऑल-राउंडरों की गिनती करें तो जडेजा का नाम उसमें टॉप 3 में जरूर शामिल किया जाएगा। जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ टीम को एक मजबूती प्रदान करते हैं। जडेजा के आईपीएल करियर की बात करें तो वो अब तक 200 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान 2386 रन बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी में भी जडेजा के आंकड़े कमाल के हैं। 7.6 की इकॉनमी रेट से जडेजा ने 127 विकेट हासिल किये हैं।