#3 क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन के सीएसके टीम के साथ जुड़ने से टीम का गेंदबाजी क्रम थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है। अब जडेजा के पास ब्रावो के साथ जॉर्डन भी डेथ ओवरों में एक विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं बल्लेबाजी में भी जॉर्डन दम-खम दिखाने का माद्दा रखते हैं। इंग्लैंड के इस गेंदबाज का आईपीएल करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। अपने 24 मैचों के आईपीएल करियर में जॉर्डन सिर्फ 25 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
#4 एडम मिल्ने
29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज एडम मिल्ने आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन में मिल्ने सीएसके के खेमे से जुड़े हैं। आईपीएल के पहले मुकाबले में दीपक चाहर चोट के चलते पहले ही बाहर हैं। ऐसे में टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर मिल्ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। मिल्ने अभी तक आईपीएल में 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम सात विकेट हैं।