डेविड मिलर (David Miller) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को मैच जिताया उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि डेविड मिलर का तूफान आया और चेन्नई सुपर किंग्स को उड़ाकर ले गया।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम एक समय सिर्फ 48 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद 13वें में 87 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। यहां से 170 रनों का टार्गेट काफी लंबा लग रहा था। हालांकि डेविड मिलर ने जबरदस्त पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 8 चौके और 6 जबरदस्त छक्के की बदौलत नाबाद 94 रन बनाए और सीएसके के जबड़े से मैच छीन लिया।
डेविड मिलर के तूफान के आगे चेन्नई सुपर किंग्स पस्त हो गई - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने डेविड मिलर की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सबकुछ काफी ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद डेविड मिलर के तूफान ने चेन्नई सुपर किंग्स के पंख कुतर दिए। चेन्नई सुपर किंग्स ने हर किसी की तैयारी की थी लेकिन डेविड मिलर के लिए नहीं की थी। शुभमन गिल जीरो पर आउट हो गए थे। ऋद्धिमान साहा भी कुछ देर बाद आउट हो गए। विजय शंकर जीरो पर आउट हो गए। राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी और आपकी उम्मीदें भी खत्म हो रही थीं।
डेविड मिलर ने वो काम किया जो वो 2013-14 में कर रहे थे। याद रखिए उस दौरान मिलर और मैक्सवेल का शो हुआ करता था। सबसे पहले उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाए और उसके बाद तेज गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया। वो आखिर तक हिट करते रहे और रुके नहीं।