Create

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जिस तरह की मैच्योर पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या एक फिनिशर हैं और इस तरह की पारियों के लिए नहीं जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक समझदारी वाला खेल दिखाया।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 52 गेंद पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की टीम शुरूआत में दो विकेट गंवाकर मुश्किल में लग रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या आखिर तक टिके रहे और टीम को एक मजबूत स्कोर तक लेकर गए।

हार्दिक पांड्या इस तरह की पारियों के लिए नहीं जाने जाते हैं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

गुजरात टाइटंस की टीम सिर्फ 15 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी। हार्दिक पांड्या इस तरह की पारी खेलने के लिए नहीं जाने जाते हैं। उन्हें एक बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। हालांकि वो अपनी टीम को 15/2 से 190 के स्कोर तक लेकर गए जो वाकई में काबिलेतारीफ है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फ्रेंचाइजी ने अभी पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। इस वक्त टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बरकरार है। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान आगे बढ़कर एक लीडर की तरह टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से पूरा योगदान दिया है। गेंदबाजी में जिम्मेदारी उठाते हुए वो अब नई गेंद से भी बॉलिंग कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment