पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बुमराह के लिए ये सीजन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन आखिर में आकर उन्होंने अपना क्लास दिखाया।
जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए। इसमें रोवमेन पॉवेल का बड़ा विकेट भी था जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
जसप्रीत बुमराह ने जाते-जाते अपना क्लास दिखाया - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह के लिए ये सीजन उतना अच्छा नहीं रहा। जितनी उम्मीद थी उतने विकेट उनको नहीं मिले। इसके कई कारण हो सकते हैं। दूसरे गेंदबाजों का उतना सपोर्ट उन्हें नहीं मिला। टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी, उन्होंने अलग-अलग स्टेज पर गेंदबाजी की और बहुत कम बार उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी का मौका मिला। लेकिन आखिर में जाते-जाते बुमराह ने अपना क्लास दिखाया और विरोधी टीम को 159 रन पर समेट दिया। 175-180 रन यहां पर अच्छा स्कोर हो सकता था लेकिन दिल्ली की टीम बुमराह की वजह से ये रन नहीं बना सकी।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल सीजन 15 विकेट निकाले। हालांकि इनमें से उनके 10 विकेट आखिर के 4 मैचों में आए। इससे पहले वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। उससे पहले उन्होंने 10 मैचों में केवल 5 ही विकेट लिए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल सीजन एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।