पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2022 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा और सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा।
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होगा और पहला ही मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में आमने-सामने थीं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स 7वीं बार आईपीएल सीजन का शुरुआती मैच खेलने को तैयार हैं।
श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएंगे - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने बताया कि फ्रेचाइंजी की तरफ से कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा। उन्होंने कहा,
केकेआर के पास वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं। उनका बैटिंग लाइन अप काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। वो इतने ज्यादा रन बनाएंगे कि ऑरैंज कैप की रेस में रहेंगे।
अगर सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो केकेआर एक ऐसी टीम है जिसमें सभी गेंदबाज अपना-अपना योगदान देते हैं। उनके पास सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, उमेश यादव और शिवम मावी जैसे गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदकर उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती को टीम ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद नबी, उमेश यादव और सैम बिलिंग्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी खरीदा था।