पंजाब किंग्स के बैटिंग एप्रोच पर पूर्व ओपनर ने उठाए सवाल

Nitesh
पंजाब किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20.COM)
पंजाब किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20.COM)

आईपीएल 2022 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab kings) का बैटिंग एप्रोच जिस तरह का रहा, उस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पंजाब की टीम पूरी तरह से अटैकिंग मोड में बल्लेबाजी करती है। इससे वो या तो काफी ज्यादा रन बना देंगे या फिर काफी कम स्कोर पर आउट हो जाएंगे।

दरअसल केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन उनके विकेट लगातार गिरते रहे। यही वजह रही कि टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और ना ही पूरे ओवर भी खेल पाई और आखिर में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब किंग्स की टीम लगातार बल्लेबाजी में अटैक करती है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "पंजाब किंग्स की टीम लगातार अटैक करती रहेगी। शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान और राज अंगद बावा सब अटैकिंग बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि इसका एक निगेटिव प्वॉइंट ये है कि एक दिन आप 200 रन बना देंगे लेकिन दूसरे दिन 125 पर भी ऑल आउट हो सकते हैं। दूसरी चीज ये है कि जब आप पहले बैटिंग करते हैं तो फिर ऐसा करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि आपको लगता है कि ओस बाद में गिरेगी और इसी वजह आप और ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं और विकेट गंवा देते हैं। यही चीज इस मैच में भी हुई।"

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टूर्नामेंट में ये पहली हार है। टीम ने आरसीबी के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था लेकिन इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आने वाले मैचों में टीम जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

Quick Links