पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार का बड़ा कारण बताया

Nitesh
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) को मिल रही लगातार हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में इस सीजन लगातार हार रही है।

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब हुई है। मुंबई इंडियंस को 6 मैचों में लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा है, वहीं सीएसके भी 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 9 आईपीएल ट्रॉफी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 और मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। हालांकि इस आईपीएल सीजन इनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है।

अजय जडेजा ने बताई मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी

आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा जिसका इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। इससे पहले अजय जडेजा ने इन दोनों टीमों के परफॉर्मेंस को लेकर बयान दिया।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "दिक्कत ये है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के ही पास कोई टॉप ऑर्डर का गेंदबाज नहीं है। इसी वजह से ये दोनों ही टीमें इस वक्त सबसे निचले पायदान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा बदलाव नहीं करती है। उन्हें एक जबरदस्त तेज गेंदबाज की जरूरत है। इन टीमों ने ट्रेडिंग विंडो का प्रयोग ज्यादा नहीं किया है। हालांकि इस सीजन अपने परफॉर्मेंस को देखते हुए वो अब इसका प्रयोग कर सकती हैं। कई टीमों के पास ऐसे प्लेयर हैं जो बेंच पर बैठे हैं और उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन मुझे नहीं लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा बदलाव करेगी।"

Quick Links